scriptदिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आये 5673 नए मरीज | Delhi Records Highest Daily Spike With 5673 Cases | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आये 5673 नए मरीज

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5673 कोरोना के नए मामले सामने आए है। नए मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,70,014 हो गई

Oct 28, 2020 / 09:17 pm

Vivhav Shukla

coronavirus.jpg

Coronavirus: 4.12 lakh cases recorded in one day in worldwide, more than 11 lakh deaths so far

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। यहां पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 5673 नए मामले सामने आए, यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़कर 3,70,014 पहुंच गई है।

मिजोरम में आज कोरोना वायरस से पहली मौत, 374 मरीजों का चल रहा इलाज

दिल्ली सरकार द्वारी जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में यहां 40लोगों की मौत हुई है, इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6396 हो गई है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 27,373 है और 3,34,240 मरीज ठीक हो चुके हैं।बता दें राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी 9.37 % ,रिकवरी रेट- 90.33% , एक्टिव मरीज़ों की दर 7.93% और मृत्यु दर 1.73% है

Home / Miscellenous India / दिल्ली में कोरोना के मामलों का नया रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में सामने आये 5673 नए मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो