विविध भारत

Delhi Coronavirus मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, अभी तक 708 की मौत

24 घंटे के दौरान Delh में Coronavirus से संक्रमित 1330 नए रोगी सामने आए
Delhi Coronavirus से अभी तक 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं

नई दिल्लीJun 06, 2020 / 07:14 am

Mohit sharma

Delhi Coronavirus मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, अभी तक 708 की मौत

नई दिल्ली। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus in Delhi ) से संक्रमित 1330 नए रोगी सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) से अभी तक 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं दिल्ली सरकार ( Delhi Goverment ) ने कोरोना से मरने वाले 58 नए रोगियों की संख्या जारी की है।

जिसके बाद दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) से मरने वालों की कुल संख्या 708 पहुंच गई है।

शुक्रवार रात दिल्ली सरकार ने अपने आधिकारिक बुलेटिन ( Official bulletin ) में कहा, “इन 58 व्यक्तियों में से 25 व्यक्तियों की मृत्यु 3 जून को हुई है।

जबकि शेष 33 व्यक्तियों की मृत्यु 4 मई से 2 जून के बीच अलग-अलग दिनों में हुई है। कोरोना वायरस (Coronavirus Patients) से संक्रमित हुए कुल रोगियों की संख्या 26,334 हो गई है।

Weather Update: Delhi-Haryana में तेज हवा के साथ होगी बारिश, आसमान में 9 जून तक छाए रहेंगे बदरा

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 15311 एक्टिव रोगी है जबकि अभी तक 10315 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या की संख्या भी बढ़कर 154 हो गई है।दिल्ली सरकार ने 10,255 कोरोना पॉजिटिव रोगियों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रखा है।

दिल्ली सरकार के मुताबिक इन व्यक्तियों का उपचार इन्हें घर में रखकर ही किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन में दो बार इन लोगों से संपर्क कर दवाई एवं खानपान संबंधी निर्देश देती है।

सभी को घरों के अंदर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। इस दौरान यह लोग फोन के माध्यम से डॉक्टरों के संपर्क में रहेंगे।

CM Uddhav Thackeray ने Nisarga प्रभावित रायगढ़ के लिए 100 करोड़ रुपये की प्राथमिक सहायता घोषित की

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Home Ministry ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- Nizamuddin Markaz Case में नहीं CBI जांच की जरूरत

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जितने लोगों को कोरोना हो रहा है, उसमें ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है या उनको इतना मामूली लक्षण हल्की खांसी या बुखार हो रहा है और वे अपने घर पर ही इलाज करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोरोना रोगियों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

कोरोना केस इतने बढ़ने नहीं चाहिए और यह चिंता का विषय है। हम भी नहीं चाहते हैं कि केस बढ़े। कोरोना के अधिकतर मरीज अपने घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

 

 

Home / Miscellenous India / Delhi Coronavirus मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, अभी तक 708 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.