Delhi Unlock: मेट्रो स्टेशनों पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मॉल और मल्टिप्लेक्स भी हुए शुरू
नई दिल्लीPublished: Jul 26, 2021 11:26:47 am
दिल्ली में करीब एक साल बाद पूरी क्षमता के साथ शुरू हुई मेट्रो, पहले ही दिन दिखी लंबी कतारें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी उड़ी धज्जियां, मॉल, मल्टिप्लेक्स समेत अन्य पाबंदियों से भी हटी छूट
नई दिल्ली। दिल्ली ( Delhi ) में कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए सोमवार से अधिक छूट देने का फैसला लिया गया है। छूट बढ़ने के साथ ही मेट्रो स्टेशनों ( Delhi Metro ) पर यात्रियों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। कई मेट्रो स्टेशनों पर तो सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing Violation ) की धज्जियां ही उड़ गईं।