scriptDust management committee recommends delhi government for air quality monitors | Dust Management Committee की दिल्ली सरकार से सिफारिश, निर्माण स्थलों पर हो वायु गुणवत्ता मॉनिटर | Patrika News

Dust Management Committee की दिल्ली सरकार से सिफारिश, निर्माण स्थलों पर हो वायु गुणवत्ता मॉनिटर

locationनई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 03:37:18 pm

Submitted by:

Ronak Bhaira

धूल प्रबंधन समिति (Dust management committee) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) से निर्माण स्थलों पर वायु गुणवत्ता मॉनिटर (Air Quality Monitors) लगाने की सिफारिश की है। यह कमेटी दिल्ली सरकार द्वारा ही गठित की गई थी।

Dust management committee recommends delhi government for air quality monitors
Dust Management committee ने दिल्ली सरकार से निर्माण स्थलों पर वायु गुणवत्ता मॉनिटर लगाने की सिफारिश की है
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा गठित धूल प्रबंधन समिति (Dust Management Committee) ने हाल ही में बड़े निर्माण स्थलों पर रीयल-टाइम वायु गुणवत्ता मॉनिटर स्थापित करने और उत्सर्जन में कमी लाने में विफल रहने वाले परियोजना प्रमोटरों के लिए भी दंड की सिफारिश की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.