scriptEarthquake: उत्तरी बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके | Earthquake in several districts Bihar | Patrika News
विविध भारत

Earthquake: उत्तरी बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेपाल से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी तथा सिवान जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए

Feb 22, 2016 / 03:39 pm

पुनीत पाराशर

Earthquake

Earthquake

पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य कई कोनों में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक झटके तीन से चार सेकंड तक महसूस किए गए।


पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, रविवार रात करीब 11.40 बजे आए भूकंप का केंद्र नेपाल का सीमावर्ती इलाका था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती से 50 किलोमीटर नीचे होने के कारण झटके हल्के रहे। कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। नेपाल से सटे बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मधुबनी तथा सिवान जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Home / Miscellenous India / Earthquake: उत्तरी बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो