scriptउत्तराखंड में आ सकता है नेपाल जैसा भूकंप! | earthquake like Nepal may hit Uttarakhand: Experts | Patrika News
विविध भारत

उत्तराखंड में आ सकता है नेपाल जैसा भूकंप!

नेपाल में भूकंप की चेतावनी देने वाले भूवैज्ञानिकों ने व्यक्त की आशंका, यह शोध लीथोस्फियर जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

May 03, 2015 / 10:07 pm

विकास गुप्ता

earthquake

earthquake

देहरादून। नेपाल में भूकंप की चेतावनी देने वाले भूवैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में भी ऎसे ही भूकंप की आशंका व्यक्त की है। जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च, बेंगलुरू से संबद्ध शोध लेखक सी.पी. राजेंद्रन ने बताया कि भूदृश्य और भूक्षरण की दर से पता चलता है कि उत्तराखंड में जमीनी परत के विच्छेदन के कारण बड़ी भूकंपीय गतिविधि की संभावना बन रही है।

वैज्ञानिकों ने इससे पहले मार्च में अपने एक अध्ययन में बताया था कि लगभग 700 किलोमीटर लंबी केंद्रीय भूंकपीय खाई हिमालय के अगले हिस्से का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो पिछले 200-500 सालों के दौरान आए बड़े भूकंपों में भी विच्छेदित नहीं हुआ है। लिहाजा इस लंबी भूकंपीय निष्क्रियता के कारण एक लाख से अधिक आबादी वाले इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आने का खतरा अभी भी बना हुआ है। यह शोध लीथोस्फियर जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

Home / Miscellenous India / उत्तराखंड में आ सकता है नेपाल जैसा भूकंप!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो