scriptजमानत याचिका पर बोला ED, शिवकुमार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जड़ें काफी गहरी | ED: Troots of money laundering case related to Shivkumar are very deep | Patrika News
विविध भारत

जमानत याचिका पर बोला ED, शिवकुमार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जड़ें काफी गहरी

अदालत में शिवकुमार की जमानत याचिका पर हुई बहस
ईडी ने कोर्ट से जमानत याचिका खारिज करने को कहा
शिवकुमार ने इस मामले में सहयोग नहीं किया

Sep 21, 2019 / 05:41 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि डी. के. शिवकुमार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जड़ें काफी गहरी हैं। बता दें कि शनिवार को कर्नाटक के कांग्रेस नेता शिवकुमार की ओर से दायर जमानत याचिका पर बहस हो रही थी। जिसमें ईड ने ये बातें कहीं।

यह भी पढ़ें

बिहार: प्यार में फेल BF ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर कर ली खुदकुशी

ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के. एम. नटराज ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश कुमार कुहर से कहा कि शिवकुमार की तरफ से जमानत के लिए दलील दी गई है कि समाज में उनकी जड़ें गहरी हैं। लेकिन मैं कहूंगा कि इस मामले की जड़ें काफी गहरी हैं।’

सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि शिवकुमार ने इस मामले में सहयोग नहीं किया और उन्होंने बुनियादी सवालों के जवाब भी नहीं दिए। ईडी ने अदालत को बताया, ‘एक प्रभावशाली और शक्तिशाली व्यक्ति होने के कारण उनकी ओर से जांच में बाधा डालने की पूरी संभावना है।’

नटराजन ने कहा कि इस मामले में जमानत देना उपयुक्त नहीं है। यह एक ऐसा मामला है, जिसमें अभियुक्त ने बिना स्रोत के बड़ी संपत्ति हासिल की है। यह व्यक्ति स्रोत का खुलासा नहीं कर रहा है। जब नींव ढह जाती है तो इमारत गिरती ही है।’

यह भी पढ़ें

ओडिशा: पुलिस गिरफ्त में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी और उनके दो बेटों को मारने वाला आरोपी, 20

वहीं, अभियोजन पक्ष के दावों का विरोध करते हुए शिवकुमार की ओर से वरिष्ठ वकिल अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘यह कैसे संभव है कि आपने आईटी अधिनियम का आरोप लगाया है, जोकि एक नियत अपराध भी नहीं है। क्या वह जमानत के हकदार नहीं हैं? इस मामले में अपराध सिद्ध नहीं हुआ है।’ सिंघवी ने सवालिया लहजे में कहा, ‘उनके महज 20 सक्रिय खाते हैं। फिर 317 खातों का आंकड़ा कहां से आया? मुझे 21वां खाता दिखाओ तो मैं चुप होकर बैठ जाऊंगा।’

Home / Miscellenous India / जमानत याचिका पर बोला ED, शिवकुमार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जड़ें काफी गहरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो