scriptFarmer Protest : केंद्र की चिट्ठी पर किसान नेताओं की बैठक आज, सहमति बनाने की कोशिश जारी | Farmer Protest : Meeting of farmer leaders on Center's letter today, efforts are on to build consensus | Patrika News
विविध भारत

Farmer Protest : केंद्र की चिट्ठी पर किसान नेताओं की बैठक आज, सहमति बनाने की कोशिश जारी

आज किसान संगठनों के नेता सिंधु बॉर्डर पर करेंगे बैठक।
केंद्र की चिट्ठी पर लेंगे अंतिम फैसला।

 

नई दिल्लीDec 23, 2020 / 08:26 am

Dhirendra

farmers day

आज किसान संगठनों के नेता सिंधु बॉर्डर पर करेंगे बैठक।

नई दिल्ली। दिल्ली बॉर्डर पर कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन आज भी जारी है। केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर किसान संगठन आज एक बैठक में अंतिम फैसला लेंगे। एक दिन पहले इस मुद्दे पर सहमति न बन पाने के कारण आज के लिए फैसला लेने का काम टाल दिया गया था। दूसरी तरफ क्रमिक भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है। किसान संगठनों ने देश के किसानों से आज एक वक्त खाना न खाने का आह्वान भी किया है।
पोस्टर में BJP ने जिसे बताया था खुशहाल किसान, वो सिंघु बॉर्डर पर कर रहा है आंदोलन

अन्ना ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

वहीं समाजसेवी अन्ना हजारे ने किसानों के आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि कृषि मंत्री ने लिखित में जो आश्वासन दिया था उसे पूरा नहीं किया। इसलिए अब आखरी अनशन फिर से शुरू करूंगा
बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है।केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर किसान संगठन आज फैसला लेंगे।

Home / Miscellenous India / Farmer Protest : केंद्र की चिट्ठी पर किसान नेताओं की बैठक आज, सहमति बनाने की कोशिश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो