scriptसिंघु और गाजीपुर सीमा पर किसानों ने पुलवामा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला | Farmers took out candle marches in memory of Pulwama | Patrika News
विविध भारत

सिंघु और गाजीपुर सीमा पर किसानों ने पुलवामा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला

Highlights

कैंडल मार्च में शामिल होने को लेकर कुछ छात्र संगठन भी पहुंचे।
कुर्बानी देने वाले जवानों के लिए शोक व्यक्त किया।

नई दिल्लीFeb 14, 2021 / 10:02 pm

Mohit Saxena

Farmer protest
नई दिल्ली। गाजीपुर बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। किसानों ने रविवार शाम को पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कैंडल मार्च का आयोजन किया।
ग्रेटा थनबर्ग से दिशा रवि ने साझा किया था टूलकिट दस्तावेज, हिरासत में लिया

गाजीपुर में निकाले कैंडल मार्च में शामिल होने को लेकर कुछ छात्र संगठन भी पहुंचे। कैंडल मार्च में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सिंघु सीमा पर बड़ी संख्या में आंदोलनरत किसानों ने कैंडल मार्च के जरिए देश के लिए जान की कुर्बानी देने वाले जवानों के लिए शोक व्यक्त किया। गौरतलब है कि दो वर्ष पहले आतंकी घटना में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

राकेश टिकैत ने कैंडल मार्च कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पानीपत टोलप्लाजा पर कैंडल मार्च कर पुलवामा हमले के शहीद हुए मां भारती के लाल अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zb4sg

Home / Miscellenous India / सिंघु और गाजीपुर सीमा पर किसानों ने पुलवामा शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो