scriptराष्ट्रपति कोविन्द का सबसे पहला ट्वीट, जानिए किसके बारे में | first tweet of president ramnath kovind | Patrika News
विविध भारत

राष्ट्रपति कोविन्द का सबसे पहला ट्वीट, जानिए किसके बारे में

देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद टि्वटर पर भी सक्रिय हो गए हैं। 

Jul 26, 2017 / 03:19 pm

ghanendra singh

Ramnath Kovind

Ramnath Kovind

नई दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पदभार संभाल लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद टि्वटर पर भी सक्रिय हो गए हैं। अपने कार्यकाल के पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई अहम ट्वीट किए। 


पीएम मोदी से मुलाकात का किया ट्वीट
राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से मंगलवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की फोटो ट्वीट की गई। इस तस्वीरें में पीएम मोदी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात और चर्चा कर रहे हैं। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ मुलाकात की तस्वीरे पोस्ट की।


वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टि्वट के जरिए कारगिल के शहीदों को नमन किया। उन्होंने असम गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ में मारे गए लोगों के प्रति भी दुख भी जताया।


राष्ट्रपति को विरासत में मिले 31 लाख फॉलोवर्स
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विरासत में 31 लाख फॉलोवर्स मिले हैं। दरअसल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 31 लाख फॉलोवर्स थे। जिन्हें कोविंद के राष्ट्रपति बनते ही उनके अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया गया।

Home / Miscellenous India / राष्ट्रपति कोविन्द का सबसे पहला ट्वीट, जानिए किसके बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो