script1980 बैच के IRS अधिकारी सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त | Former IRS IT-1980 officer Sushil Chandra appointed as Election Commissioner | Patrika News
विविध भारत

1980 बैच के IRS अधिकारी सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त

भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

नई दिल्लीFeb 14, 2019 / 07:14 pm

Anil Kumar

1980 बैच के IRS अधिकारी सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त

1980 बैच के IRS अधिकारी सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त

नई दिल्ली। चुनाव आयोग की कार्यशैली को लेकर विपक्षी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं और इस बीच नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो गई है। भारतीय राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। विधि मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। बता दें कि 1980 बैच के राजस्व सेवा के आयकर कैडर के अधिकारी सुशील चंद्रा फिलहाल केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1096013974460600321?ref_src=twsrc%5Etfw

चुनाव आयोग की मांग, वोटिंग से 48 घंटे पहले सोशल मीडिया और प्रिंट से प्रचार पर लगे रोक

सुनील अरोड़ा के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने पर खाली हुआ था पद

आपको बता दें कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत हाल ही में रिटायर हुए थे जिसके बाद से सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया था। सुनील अरोड़ा इससे पहले बतौर चुनाव आयुक्त कार्यरत थे। उनके मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद से आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था। बता दें कि निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। अशोक लवासा चुनाव आयुक्त हैं और अब दूसरे चुनाव आयुक्त के तौर पर चंद्रा को नियुक्त किया गया है।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Miscellenous India / 1980 बैच के IRS अधिकारी सुशील चंद्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो