scriptसंसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, राष्ट्रपति ने किया अनावरण | Atal Bihari Vajpayee portrait naugurated in Central Hall of Parliament | Patrika News
विविध भारत

संसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, राष्ट्रपति ने किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का चित्र यहां लग जाने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा।

नई दिल्लीFeb 12, 2019 / 12:43 pm

Shivani Singh

atal bihari

संसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, राष्ट्रपति ने किया अनावरण

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज संसद के सेंट्रल हॉल में उनका चित्र लगाया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके चित्र का अनावरण किया। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र को चित्रकार कन्हैया ने बनाया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

दिल्ली के एक होटल में लगी भीषण आग से 17 की मौत, सुरक्षा मानकों का उल्‍लंघन

https://twitter.com/ANI/status/1095181762370580480?ref_src=twsrc%5Etfw
क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी का चित्र यहां लग जाने से हमें उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी। पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी के भाषण की बहुत चर्चा होती है, लेकिन उनके भाषण के साथ-साथ उनके मौन में भी ताकत थी।
वहीं, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अटल जी की शख्सीयत ऐसी थी कि उन्हें सब पसंद करते थे. वे विपक्ष की निंदा तो करते थे, लेकिन कभी उनके मन में विपक्ष के लिए गुस्सा नहीं था।

Home / Miscellenous India / संसद के सेंट्रल हॉल में लगा अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र, राष्ट्रपति ने किया अनावरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो