scriptGovt hikes variable DA which benefit for central employees workers | केंद्र सरकार ने दोगुना किया वेरिएबल डियरनेस अलाउंस, 1.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा | Patrika News

केंद्र सरकार ने दोगुना किया वेरिएबल डियरनेस अलाउंस, 1.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को फायदा

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2021 08:49:46 am

Submitted by:

Mohit Saxena

मोदी सरकार ने वेरिएबल डियरनेस अलाउंस यानी डीए (Variable DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये भत्ता 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति माह किया गया है।

PM Modi
PM Modi

नई दिल्ली। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) ने शुक्रवार को केंद्रीय क्षेत्र के 1.5 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के लिए वेरिएबल डियरनेस अलाउंस यानी डीए (Variable DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये भत्ता 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति माह किया गया है। ये वृद्धि एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.