scriptगृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी मजदूरों का रखा जाए पूरा ख्याल | Home Ministry instructions to states - No laborers should travel on foot to their home | Patrika News
विविध भारत

गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी मजदूरों का रखा जाए पूरा ख्याल

गृह मंत्रालय के निर्देश- राज्य सुनिश्चित करें कि कोई भी मजदूर पैदल यात्रा न करें
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा मज़दूरों के लिए चलायी जा रही ट्रेनों के बारे जानकारी दें

May 16, 2020 / 09:13 pm

Mohit sharma

गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी मजदूरों का रखा जाए पूरा ख्याल

गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी मजदूरों का रखा जाए पूरा ख्याल

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि कोई भी मजदूर पैदल अपने घर के लिए यात्रा न करें।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि जिस जगह से मज़दूर ( Migrant labor ) पलायन कर रहे हैं वहाँ पर ही राज्य ज़िम्मेदारी पूर्वक मज़दूरों के लिए चलायी जा रही ट्रेनों के बारे में उन्हें जानकारी दे।

सरकार ने प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला अंतरिक्ष का द्वार, निजी कंपनियां भी लॉन्च कर पाएंगी सैटेलाइट

o.png

मंत्रालय ने जो एडवाइजरी राज्यों के लिए जारी की है उसमें ये भी कहा गया है कि जो मज़दूर अपने घरों के लिए पैदल निकल पड़े हैं वो जिस भी इलाक़े से गुज़र रहे हैं वहाँ स्थानीय प्रशासन उनकी मदद करें।

जिस भी ज़िले की सीमा में ये मज़दूर हैं वहाँ के कलेक्टरों और पुलिस अधिकारी उनके लिए भोजन, पानी की व्यवस्था करें।

यही नहीं मज़दूरों और उनके परिवारों के लिए रात्रि विश्राम या ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि सभी प्रदेश अपने जिला कलेक्टरों को एलर्ट करें और उनकी ज़िम्मेदारी तय करें।

मौसम विभाग की चेतावनी— तबाही ला सकता है Cyclone Amphan, जानें तूफान से जुड़ी बड़ी बातें

 

 

k_1.png

Economic Package: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए 8 बड़े ऐलान, जानें किसकों क्या मिला?

अफसर, पलायन कर रहे मज़दूरों और उनके परिवार के लिए चिकित्सा सुविधा रहने और खाने की व्यवस्था करें।

सभी राज्यों के ज़िला के ज़िलाधिकारी मज़दूरों को यात्रा के साधनों के बारे में भी जागरूक करने के लिए हाईवे पैट्रोल, पुलिस PCR का इस्तेमाल करें।

टोल नाकों पर अफ़सरों की नियुक्ति करें इस मामले में हाई कोर्ट मैं भी उत्तर प्रदेश बिहार और दूसरे राज्यों को कहा है कि 400 मज़दूरों पर दो अफ़सरों की नियुक्ति हो जिससे मज़दूरों की देखभाल की जा सके।

इन अधिकारियों की ड्यूटी हो कि वो भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही बसों से संपर्क करके इन मज़दूरों को गंतव्य तक पहुंचाएं।

Home / Miscellenous India / गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, कहा- प्रवासी मजदूरों का रखा जाए पूरा ख्याल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो