scriptभारत में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, समुदाय में वायरस फैलने का प्रमाण नहीं | ICMR Report Said Coronavirus no community transmission in india | Patrika News
विविध भारत

भारत में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, समुदाय में वायरस फैलने का प्रमाण नहीं

भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सामने आई एक अच्छी खबर
ICMR का दावा – भारत में कोरोना वायरस कम्युनिटी में नहीं फैल रहा
मतलब भारत अभी कोरोना वायरस की स्टेज तीन के प्रभाव में नहीं आ पाया

Mar 19, 2020 / 03:51 pm

Mohit sharma

भारत में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, समुदाय में वायरस फैलने का प्रमाण नहीं

भारत में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, समुदाय में वायरस फैलने का प्रमाण नहीं

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( ICMR ) ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस कम्युनिटी में नहीं फैल रहा है।

इसका मतलब भारत अभी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की स्टेज तीन के प्रभाव में नहीं आ पाया है।

दरअसल, ICMR की ओर से कहा गया है कि अगर किसी में कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) लक्षण पाए गए तो यह नहीं माना जाना चाहिए कि उसकी वजह से पूरे इलाके में संक्रमण फैल रहा है।

Coronavirus: किन लोगों में कोरोना के संक्रमण का ज्यादा खतरा, क्या होम्योपैथी में संभव है इलाज?

g.png

ICMR के अनुसार देश में कोरोना वायरस का स्तर चेक करने के लिए अलग—अलग जगहों से 1000 सैंपल इकठ्ठा किए गए।

जिनके सैंपल लिए गए उनकी न तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी और न ही वो किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे।

इन्हीं सैंपल की जांच के आधार पर की गई स्टडी में सामने आया कि भारत में अभी कोरोना वायरस की विकराल स्थिति नहीं है।

मतलब, यहां कोरोना वायरस फिलहाल दूसरी स्टेज में है और तीसरी स्टेज के अभी कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। ICMR ने इकठ्ठा किए गए सैंपलों को अलग-अलग लैब में भेजा था।

खुलासा: असल में कैसा दिखता है कोरोना वायरस, सतह पर कितनी देर रहता है जिंदा

503f5625-4122-4611-b713-34db0715ff3a.jpg

हालांकि, अभी इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। जिसकी जानकारी ICMR गुरुवार दोपहर को जानकारी देगा।

ICMR की शुरुआती जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि देश की 52 टेस्टिंग लैब से कुल 1000 सैंपल जुटाए गए थे। प्रत्येक लैब से करीब 20 सैंपल लिए गए थे।

17 मार्च को आई रिपोर्ट में कोई सैंपल नेगेटिव नहीं पाया गया।

ट्रेन में यात्रा कर रहे ? कोरोना वायरस ??स के 4 संदिग्ध, हाथ में सील लगी देख हॉस्पिटल भेजा

Home / Miscellenous India / भारत में कोरोना को लेकर आई अच्छी खबर, समुदाय में वायरस फैलने का प्रमाण नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो