Coronavirus से बचाएगी एंटीवायरस प्रोटेक्शन किट, जानें कैसे करती है काम
नई दिल्लीPublished: Oct 03, 2020 07:19:51 am
- Coronavirus संकट के बीच आईआईटी दिल्ली की पहल
- तैयार की एंटीवायरस प्रोटेक्शन किट, जो संक्रमण से करेगी बचाव
- आईआईटी दिल्ली के दो इंक्यूबेटेड स्टार्टअप ई-टेक्स और कलेंस्टा ने जारी की किट


कोरोना संक्रमण से बचाएगी आईआईटी दिल्ली की ओर से तैयार की गई एंटी वायरल प्रोटेक्शन किट
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते खतरे के बीच लगातार इससे निपटने या बचाव के तरीकों पर काम किया जा रहा है। डीआरडीओ से लेकर प्रोद्योगिकत संस्थानों तक हर कोई इस घातक महामारी से बचने के लिए जरूरी संसाधनों का निर्माण कर रहा है। इसी कड़ी में कोविड-19 महामारी के दौरान फैल रहे संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली ने पहल की है। आईआईटी दिल्ली ने ऐसी एंटी वायरल प्रोटेक्शन किट ( Anti Viral Protection Kit ) तैयार की है, जो कोरोना वायरस से बचाव में मददगार साबित होगी।