गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि हमारे सामने कई चुनौतियां हैं लेकिन हम इनके लिए तैयार हैं और मुझे अपने अर्धसैनिक बलों पर पूरा भरोसा है।
नई दिल्ली। दिल्ली के विज्ञान भवन में बीएसएफ की ओर से 18वें अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें देश के गृहमंत्री
अमित शाह ने देश के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गृहमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बैगर हमला बोलते हुए कहा, 'आपने देखा होगा कि ड्रोन भेजे जा रहे हैं, सुरंगें बनाई जा रही हैं। लेकिन हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं और देश के खिलाफ उठ रही आवाजों को करारा जवाब मिलेगा।'