पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों के साथ अमित शाह की होने वाली बैठक टली
नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 11:03:45 am
अमित शाह का दौरा रद्द होने की खबरों के बाद असम के मुख्यमंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री के साथ सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक अनौपचारिक मीटिंग भी रखी है।
नई दिल्ली। देश के गृहमंत्री अमित शाह की आज 17 जुलाई को नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक को कोरोना की वजह से स्थगित किया गया है। जल्दी ही इस मीटिंग के लिए अगली तारीख का ऐलान किया जाएगा।