scriptShortage of semiconductor chip impacts production of car devices gadge | सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते दुनिया भर में ठप पड़ा प्रोडक्शन, गैजेट्स और डिवाईसेज की बढ़ सकती हैं कीमतें | Patrika News

सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते दुनिया भर में ठप पड़ा प्रोडक्शन, गैजेट्स और डिवाईसेज की बढ़ सकती हैं कीमतें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 10:02:27 am

एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि यही स्थिति रही तो दुनिया भर की कंपनियों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसेज तथा गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन, टीवी, होम एप्लायसेंज आदि की कीमत बढ़ने का खतरा हो सकता है।

semiconductor_chips.jpg
नई दिल्ली। आज के तकनीकी युग में सभी कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पर टिका हुआ है। बाजार में एक डॉलर से पांच डॉलर तक की कीमत में मिलने वाली सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी से दुनिया भर की कंपनियों को वैश्विक स्तर पर करोड़ों डॉलर का नुकसान हो रहा है। एक सिक्के से भी छोटी साइज वाली इन सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी की वजह से कंपनियों के उत्पादन पर बड़ा असर पड़ा है। ये चिप स्मार्टफोन और टीवी से लेकर कारों तक में प्रयोग की जाती है। आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में लगभग 3 लाख करोड़ डॉलर की टेक इंडस्ट्री इन चिप्स पर निर्भर करती है। लगभग 169 तरह की इंडस्ट्रीज में इन चिप्स की शॉर्टेज के चलते प्रोडक्शन में कमी आ चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.