scriptफवाद के कबूलनामे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, पाक आतंकवाद का समर्थन करता है | Indian Foreign Ministry' statement after Fawad confession supports Pak terrorism | Patrika News
विविध भारत

फवाद के कबूलनामे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, पाक आतंकवाद का समर्थन करता है

 

पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है।
इमरान सरकार ने कबूला पुलवामा हमला हमने कराया था

नई दिल्लीOct 29, 2020 / 07:34 pm

Dhirendra

MEA

पाकिस्तान आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है।

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान ( Pakistan ) के कबूलनामे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ( MEA ) ने गुरुवार को बड़ा बयान जारी किया है। एमईए के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन है। इतना ही नहीं पाकिस्तान आतंकियों को छुपने और सुरक्षित तरीके से रहने के लिए शरण भी देता है।
इमरान के मंत्री फवाद चौधरी ने कबूला, पाकिस्तान ने कराया पुलवामा हमला

आतंकवाद पाक की स्टेट पॉलिसी

इससे पहले भी भारत कई बार कह चुका है कि आतंकवाद को संरक्षण देना पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है। पाक सरकार और वहां की आर्मी के इशारे पर ही भारत में आतंकवादी हमले होते हैं।
पाक ने कबूला पुलवामा का सच

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय का यह बयान पाकिस्तान ( Pakistan ) के संघीय मंत्री फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhary ) पुलवामा को लेकर कबूलनामे के बाद आया है। इमरान के मंत्री ने बुधवार को अपने नेशनल असेंबली में कहा था कि पुलवामा हमला पाकिस्तान ने कराया था। इमरान के मंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले को इमरान सरकार की उपलब्धि बताया है।

Home / Miscellenous India / फवाद के कबूलनामे के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान, पाक आतंकवाद का समर्थन करता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो