भारतीय रेलवे ने शुरू की "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" ट्रेन, देश भर में पहुंचा रही है ऑक्सीजन टैंकर्स और सिलेंडर्स
नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 04:48:28 pm
भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन्स की शुरूआत महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार की अपील के बाद की गई थी।
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के इस बुरे दौर में भारतीय रेलवे ने एक बार फिर भारत की जनता को राहत देने का कार्य किया है। 19 अप्रैल को रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अब तक देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर्स तथा टैंकर्स पहुंचा चुकी है। रविवार को भी रांची रेलवे स्टेशन से नौ ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें रवाना की गई। इनमें से चार ट्रेन वाराणसी और लखनऊ के लिए ऑक्सीजन लेकर गई हैं और पांच ट्रेन लखनऊ से बोकारो तक प्राणवायु पहुंचाएंगी।