scriptHighest Active Covid 19 cases noted in Meghalaya | मेघालय में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज | Patrika News

मेघालय में एक ही दिन में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 04:23:09 pm

आंकड़ों के अनुसार आज में ही कोविड-19 के 160 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं।

coronavirus123.jpg
नई दिल्ली। ईस्ट खासी हिल्स जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दो और मृत्यु हो गई। अब तक मेघालय में कुल 160 मौतें हो चुकी हैं और पिछले 24 घंटे में 208 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस वक्त मेघालय में कुल एक्टिव केसेज की संख्या 1388 हो गई हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 62 पेशेंट बीमारी से रिकवर कर चुके हैं। इसके बाद कुल रिकवर पेशेंट्स की संख्या 14 हजार 446 हो चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.