script80 metric tons oxygen come from Saudi Arabia with help of Adani | अडानी की मदद से सऊदी अरब से आएगी 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन | Patrika News

अडानी की मदद से सऊदी अरब से आएगी 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 03:31:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई जा रही है। ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग किया जा रहा है।

80 metric tons oxygen come from Saudi Arabia with help of Adani
80 metric tons oxygen come from Saudi Arabia with help of Adani

नई दिल्ली। भारत में कोविड 19 अपने चरम पर दुनिया में सबसे ज्यादा खराब स्थिति भारत की है। यहां सिर्फ कोविड मरीजों की संख्या में ही इजाफा नहीं हो रहा है, बल्कि ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है। हालात यह पैदा हो गए हैं कि अब देश को ऑक्सीजन तक इंपोर्ट करनी पड़ रही है। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सऊदी अरब से 80 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस लाई जा रही है। ऑक्सीजन को भेजने का काम अडानी समूह और लिंडे कंपनी के सहयोग किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.