scriptIRCTC Ticket Booking: 40 क्लोन ट्रेनों का रिजर्वेशन आज से शुरू, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट | indian railways IRCTC Ticket Booking for 40 clone trains from 21 Sept | Patrika News

IRCTC Ticket Booking: 40 क्लोन ट्रेनों का रिजर्वेशन आज से शुरू, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट

Published: Sep 19, 2020 09:55:53 am

Submitted by:

Naveen

-Indian Railways Clone Trains: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। -21 सितंबर से शुरू होने जा रही 20 जोड़ी ( 40 Clone Train Full List ) ‘क्लोन’ ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन ( IRCTC Train Ticket Booking ) शुरू हो गया है। -यात्री आज से irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे।

indian railways IRCTC Ticket Booking for 40 clone trains from 21 Sept

IRCTC Ticket Booking: 40 क्लोन ट्रेनों का रिजर्वेशन आज से शुरू, घर बैठे ऐसे बुक करें टिकट, ये हैं नये नियम

नई दिल्ली।
Indian Railways Clone Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 21 सितंबर से शुरू होने जा रही 20 जोड़ी ( 40 Clone Train Full List ) ‘क्लोन’ ट्रेनों के लिए आज से रिजर्वेशन ( IRCTC Train Ticket Booking ) शुरू हो गया है। यात्री आज से irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट या टिकट काउंटरों से इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग करा सकेंगे। क्लोन ट्रेनों में जनशताब्दी ( Janshatabdi ), हमसफर जैसी ट्रेनें भी शामिल होंगी। यात्री क्लोन स्पेशल ट्रेनों में दस दिन पहले रिजर्वेशन करा सकेंगे। रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें उन मार्गों पर चलाई जाएंगी, जहां टिकटों की प्रतीक्षा सूची लंबी है या मांग अधिक है।

Good News: जानें 21 सितंबर से Delhi समेत कहां-कहां चलेंगी 40 नई Clone Train

कितना लगेगा किराया?
रेल मंत्रालय ने कहा है कि 19 जोड़ी क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनों को हमसफर रैक्‍स (Humsafar Rakes) पर चलाया जाएगा। इनमें दो ट्रेनें लखनऊ दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेना, जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तरह चलेग, जिनका किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा जबकि, जनशताब्‍दी रैक का किराया जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस के बराबर होगा।

यात्रियों को मिलेगी कंफर्म टिकट
बता दें कि क्लोन ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट मिल सकेगी। यह उन्हीं रूट्स पर चलाई जा रही है, जहां वेटिंग लिस्ट लगातार लंबी होती है। क्लोन ट्रेन मुख्‍य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी प्‍लेटफॉर्म से उसी रूट पर चलेगी, जो वेटिंग लिस्‍ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1305916511555518465?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो