scriptCorona संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, आज से शुरू हो रहीं ये स्पेशल ट्रेनें | Indian Railways Sart 6 Special Trains from 10 April in Coronavirus Pandemic | Patrika News
विविध भारत

Corona संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, आज से शुरू हो रहीं ये स्पेशल ट्रेनें

Corona काल के बीच भारतीय रेलवे ने 10 अप्रैल से शुरू की 6 स्पेशल ट्रेनें, 4 शताब्दी, एक दुरंतो और एक हमसफर शामिल

Apr 10, 2021 / 11:14 am

धीरज शर्मा

Indian Railways

कोरोना काल में रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) लगातार अपने पैर पसार रहा है। दूसरी लहर ने कई राज्यों में हालात चिंताजनक बना दिए हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इस बीच भारतीय रेलवे ( Indian Railways )ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे 10 अप्रैल से कई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।
कोरोना काल में यात्रियों की आवाजाही को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे शनिवार से कुछ ट्रेनें शुरू कर रहा है। इनमें चार शताब्दी ट्रेनें (Shatabadi Special) और एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन के साथ एक हमसफर ट्रेन शामिल है।
यह भी पढ़ेंः देश में फिर एक्टिव केस हुए 10 लाख के पार, 794 मौत के साथ Corona के नए मामलों में भी सबसे बड़ा

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1380135622489214980?ref_src=twsrc%5Etfw
उत्तर रेलवे 10 अप्रैल से शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है। इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की।

रेलवे ने कहा है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
इन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें
चार शताब्दी एक्सप्रेस और एक जोड़ी हमसफर और दुरंतो में से प्रत्येक 10 अप्रैल से सेवाएं शुरू करेगी। इनमें नई दिल्ली-अमृतसर (डेली), नई दिल्ली-अमृतसर (वीकली), चंडीगढ़-दिल्ली (हफ्ते में 6 दिन), नई दिल्ली-दौराई (डेली) शामिल हैं।
आपको बता दें कि इन सभी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत होगी। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने पहले ही 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन 10 अप्रैल से शुरू हो रही ट्रेनों में बिना आरक्षण यात्रा नहीं की जा सकेगी।
इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन दुरंतो स्पेशल सराय रोहिल्ला, दिल्ली-जम्मू तवी के बीच चलेगी।

यह भी पढ़ेँः Corona संकट के बीच ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा
यात्रा करने वालों के लिए पर्याप्त ट्रेनें
इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कोरोना संकट के बीच बड़ी बात कही। उन्होंने कहा है कि – जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है। सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के मुताबिक ट्रेनें चलाईं जाएंगी।
इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के मुताबिक ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे।

चल रहीं 1402 स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के मुताबिक मांग के अनुसार ट्रेन सेवाएं प्रदान करना जारी रखी जाएंगी। मौजूद समय में रेलवे रोजाना औसतन 1,402 स्पेशल ट्रेन सेवाएं चला रहा है। भारतीय रेलवे ने कुल 5,381 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं और 830 यात्री ट्रेन सेवाएं भी चालू रखी हुई हैं।

Home / Miscellenous India / Corona संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, आज से शुरू हो रहीं ये स्पेशल ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो