नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2021 03:49:49 pm
Anil Kumar
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित जवाब में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक उसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) को सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय (MHA) ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशओं को निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। मंगलवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय ने लोकसभा को सूचित करते हुए बताया कि उसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) को सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।