700 कैमरों से हो रही इस विश्वविद्यालय की निगरानी, जानिए क्यों ?
बैंगलोरPublished: Feb 17, 2020 01:05:40 am
सुरक्षित, स्वच्छ और सुंदर परिसर की पहल


Mysuru University
मैसूरु. सांस्कृतिक राजधानी मैसूरु का सिरमौर शिक्षण संस्थान मैसूरु विश्वविद्यालय अब पहले से ज्यादा सुरक्षित, पर्यावरणहितैषी और स्वच्छ परिसर बनने की राह पर है। शताब्दी वर्ष पार कर चुका मैसूरु विश्वविद्यालय का ‘मानसगंगोत्री’ पसिर ७३९ एकड़ में है, जहां मौजूदा समय में विभिन्न संकायों से संबंधित १.२० लाख से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के विद्यार्थी शिक्षणरत हैं।