scriptआज उड़ान भरेगा स्वदेशी नौवहन उपग्रह IRNSS-1D | ISRO geared up for IRNSS-1D satellite launch from Sriharikota | Patrika News
विविध भारत

आज उड़ान भरेगा स्वदेशी नौवहन उपग्रह IRNSS-1D

इसरो का विश्वसनीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान शाम 5.19 बजे उपग्रह के साथ उड़ान
भरेगा

Mar 28, 2015 / 12:47 am

Rakesh Mishra

बेंगलूरू। इसरो शनिवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र दूसरे लॉन्च पैड से चौथे स्वदेशी नौवहन उपग्रह आईआरएनएसएस-1डी का प्रक्षेपण करेगा। इसरो का विश्वसनीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी सी-27 एक्सएल) शाम 5.19 बजे उपग्रह के साथ उड़ान भरेगा।

इसके लिए गुरूवार सुबह 5.49 बजे शुरू हुई 59.5 घंटे की उलटी गिनती निर्बाध चल रही है। इसरो के निदेशक देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया कि चार चरण वाले रॉकेट के चौथे चरण में तरल प्रणोदक भरने का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में तरल प्रणोदक भरने का काम शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद शुरू होगा। रॉकेट के पहले और तीसरे चरण में ठोस प्रणोदक होता है। पहले इस उपग्रह का प्रक्षेपण 9 मार्च को होना था, लेकिन टेलीमेट्री ट्रांसमीटर प्रणाली में खराबी आ जाने के कारण प्रक्षेपण टालना पड़ा था।

Home / Miscellenous India / आज उड़ान भरेगा स्वदेशी नौवहन उपग्रह IRNSS-1D

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो