scriptइसरो ने रचा इतिहासः छात्रों का बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट किया लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई | Isro launch students made world lightest satellite pm modi congratulate | Patrika News
विविध भारत

इसरो ने रचा इतिहासः छात्रों का बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट किया लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई

इसरो ने रचा इतिहासः छात्रों का बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट किया लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई

Jan 25, 2019 / 11:17 am

धीरज शर्मा

isro

इसरो ने रचा इतिहासः छात्रों का बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट किया लांच, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और ऊंची उड़ान भरकर कीर्तिमान रच दिया है। इसरो के पीएसएलवी-सी44 रॉकेट ने गुरुवार देर रात श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय सेना का उपग्रह माइक्रोसैट और छात्रों का उपग्रह कलामसैट लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। खास बात यह है कि इस उड़ान में साथ जाने वाला कलामसैट दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट कहा जा रहा है।

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 ने सेना के उपग्रह माइक्रोसैट-आर को सफलतापूवर्क उसकी कक्षा में स्थापित किया। इसरो की इस शानदार कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा ‘हम अपने वैज्ञानिकों को एक और पीएसएलवी के सफल लांच के लिए बधाई देते हैं। इस प्रक्षेपण से कलामसैट उपग्रह को कक्षा में स्‍थापित किया जाएगा, जो कि देश के प्रतिभाशाली छात्रों ने बनाया है।
https://twitter.com/hashtag/ISRO?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1088600316361068544?ref_src=twsrc%5Etfw
इस सफल उड़ान के बाद भारत विश्‍व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने रॉकेट के चौथे स्‍टेज का अंतरिक्ष अभियान में सफलतापूर्वक इस्‍तेमाल किया है।’

2019 के पहले मिशन की खास बात
– 11.37 बजे गुरुवार रात PSLV-C44 ने भरी उड़ान
– 740 किलोग्राम वजनी माइक्रोसैट आर
– 10 सेंटीमीटर कलाम सैट का आकार
– 1.2 किलोग्राम कलाम सैट का वजन
इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी44 740 किलोग्राम वजनी माइक्रोसैट आर को प्रक्षेपण के करीब 14 मिनट बाद 274 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में स्थापित कर दिया। इसके बाद यह 10 सेंटीमीटर के आकार और 1.2 किलोग्राम वजन वाले कलामसैट को और ऊपरी कक्षा में स्थापित करेगा। अहम बात ये है कि इस उपग्रह को हाईस्‍कूल के छात्रों ने बनाया है और इसकी लॉन्चिंग मुफ्त में की गई। पहली बार इसरो ने किसी भारतीय निजी संस्था का उपग्रह लॉन्च किया।

Home / Miscellenous India / इसरो ने रचा इतिहासः छात्रों का बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट किया लॉन्च, पीएम मोदी ने दी बधाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो