scriptJammu-Kashmir: वायुसेना बेस पर हमले के बाद सेना प्रमुख एमएम नरवणे बोले – ड्रोन अटैक बड़ी चुनौती | Jammu Kashmir air base drone attack army chief mm naravane says drones attack big challenge | Patrika News

Jammu-Kashmir: वायुसेना बेस पर हमले के बाद सेना प्रमुख एमएम नरवणे बोले – ड्रोन अटैक बड़ी चुनौती

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2021 07:24:03 pm

Submitted by:

Dhirendra

 
आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच फरवरी में हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई। घुसपैठ न होने के कारण कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाएं भी कम हुई हैं।

army chief mm naravane
नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने गुरुवार को कहा है कि ड्रोन की आसानी से उपलब्धता ने देश की सुरक्षा चुनौतियों की जटिलता बढ़ा दी है। वायुसना बेस पर ड्रोन से ताजा हमलों के बाद उत्पन्न नई चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सेना अपनी क्षमताएं विकसित कर रही है। चाहे ये खतरे देश प्रायोजित हों या देशों ने खुद पैदा किए हों। देश के एक थिंक टैंक संस्थान में दिए गए संबोधन में जनरल नरवणे ने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों को इन चुनौतियों के बारे में जानकारी है। इनसे निपटने के लिए कुछ कदम उठाए भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
जम्मू में ड्रोन हमले ने क्या भारत को नई लड़ाई के लिए किया आगाह? खतरे का संकेत

इन खतरों से निपटने की तैयारी में जुटी सेना

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे से जम्मू वायु सेना स्टेशन पर हाल में हुए ड्रोन हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि हम खतरे से निपटने के लिए क्षमताएं विकसित कर रहे हैं। चाहे ये खतरे देश प्रायोजित हों या खुद देशों ने पैदा किए हों। हम ड्रोन खतरे से निपटने की क्षमताएं विकसित कर रहे हैं। सेना प्रमुख ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे पास एक मजबूत आतंकवाद विरोधी और घुसपैठ रोधी ग्रिड है। भारतीय सेना की ओर से शांति सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी रहेगा। नरवने ने कहा — हमेशा ऐसे तत्व अस्तित्व में होते हैं जो शांति और विकास की प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करते हैं। हमें ऐसे तत्वों की समय रहते पहचान करने की आवश्यकता है।
आतंकी घटनाओं में आई कमी

इसके अलावा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच फरवरी में हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद नियंत्रण रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोई घुसपैठ न होने के कारण कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाएं भी कम हुई हैं।
दरअसल, 27 जून को जम्मू में इंडियन एयरफोर्स के बेस के अंदर आतंकी हमला को अंजाम दिया गया था। इस हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि उस विस्फोट में किसी विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 2 सुरक्षा कर्मियों को मामूली चोटें आई थी। इस हमले के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। साथ ही एयरफोर्स स्‍टेशन पर एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो