नई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 09:44:00 pm
Mohit Saxena
जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में कम तीव्रता वाले विस्फोट किए गए। विशेषज्ञों का कहना है कि ये ड्रोन हमला भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्रॉक्सी वॉर का उदाहरण है।
नई दिल्ली। ऐसा पहली बार हुआ है, जिसमें ड्रोन में विस्फोटक लगाकर भारतीय सेना को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। भारतीय वायु सेना ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में कम तीव्रता वाले विस्फोट किए गए। वहीं दूसरी ओर ये बात साफ हो चुकी है कि यह हमला ड्रोन का उपयोग करके किया गया था। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्रॉक्सी वॉर का उदाहरण है। भारत को नई लड़ाई के लिए आगाह करता है।