scriptJammu Drone Attack: Know India's new drone commercial policy in seven points | Jammu Drone Attack: सात बिंदुओं में समझें भारत की नई ड्रोन नीति | Patrika News

Jammu Drone Attack: सात बिंदुओं में समझें भारत की नई ड्रोन नीति

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2021 01:17:43 am

Submitted by:

Anil Kumar

भारत कुछ समय पहले ही वाणिज्यिक ड्रोन नीति पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। केंद्र सरकार ने 2019 में ड्रोन इकोसिस्टम पॉलिसी रोडमैप जारी किया था। इसके बाद 2020 में इसपर गहन चर्चा की गई और फिर 2021 में यह नीति लागू हुई।

drone.jpg
Jammu Drone Attack: Know India's new drone commercial policy in seven points

नई दिल्ली। जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर आतंकियों द्वारा ड्रोन हमले के बाद एक बार फिर से ड्रोन की खरीद-बिक्री और इस्तेमाल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भारत कुछ समय पहले ही वाणिज्यिक ड्रोन नीति पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। सरकार ने 2019 में ड्रोन इकोसिस्टम पॉलिसी रोडमैप जारी किया था। इसके बाद 2020 में इसपर गहन चर्चा की गई और फिर 2021 में यह नीति लागू हुई। भारत की नई ड्रोन वाणिज्यिक ड्रोन नीति को सात बिंदुओं में इस तरह से समझा जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.