scriptJammu Drone Attack: India Raised Issue To Use Of Weaponized Drones By Terrorists At United Nations | भारत ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन आतंकी हमले का मुद्दा UN में उठाया, बुधवार को PM मोदी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक | Patrika News

भारत ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन आतंकी हमले का मुद्दा UN में उठाया, बुधवार को PM मोदी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2021 04:58:21 pm

Submitted by:

Anil Kumar

संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्‍चस्‍तरीय कॉन्‍फ्रेंस में भारत ने ड्रोन आंतकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकी गतिविधियों के लिए सामरिक और वाणिज्यिक संपत्तियों के खिलाफ हथियारबंद ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि इसपर चिंतन नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

un_india_drone_attack.jpeg
Jammu Drone Attack: India Raised Issue To Use Of Weaponized Drones By Terrorists At United Nations

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ऑल आउट' चलाकर करीब-करीब सफाया कर दिया है। इससे बौखलाए आतंकी अब नए-नए पैंतरा आजामा रहे हैं। इन सब पैंतरेबाजी के बीच आतंकियों ने जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन हमला किया। यह पहली बार था जब आतंकियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया। इस ड्रोन आतंकी हमले के बाद भारत हर मोर्चे पर सक्रिय हो गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.