ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए वेस्ट यूपी के सैन्य क्षेत्रों में सेना अलर्ट
मेरठPublished: Jun 30, 2021 01:06:06 pm
इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम और रडार से हो रही कैंट की सुरक्षा और निगरानी, हवा में ही दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम है आईएसीसीएस।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क मेरठ. जम्मू एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन हमले जैसी नापाक साजिश से निपटने के लिए मेरठ कैंट सैन्य इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कैंट इलाके में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। कैंट की सुरक्षा और निगरानी इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आईएसीसीएस) और रडार से हो रही है, जो हवा में ही दुश्मनों के ड्रोन को मार गिराने में पूरी तरह सक्षम है।