अयोध्या में बवाल, हनुमानगढ़ी पर लगा ताला, नाराज व्यापारियों ने अयोध्या बंद कराया
अयोध्याPublished: Jun 30, 2021 12:35:12 pm
- हनुमानगढ़ी में प्रसाद चढ़ाने को लेकर मंहत और पुजारियों में विवाद
- प्रशासन के मान मनोव्वल के बाद खुलवाया ताला, श्रद्धालुओं का शुरू हुआ दर्शन पूजन
- पुराने लड्डू चढ़ाने से नाराज थे हनुमानगढ़ी के संत
- लड्डू फेंके जाने के बाद नाराज हुए अयोध्या के व्यापारी


अयोध्या में बवाल, हनुमानगढ़ी पर लगा ताला, नाराज व्यापारियों ने अयोध्या बंद कराया
पत्रिका न्यूज नेटवर्क अयोध्या. Ayodhya Organically रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर में लड्डू चढ़ाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया है। हनुमानगढ़ी पर लड्डू चढ़ाए जाने के विरोध में मंहत और मंदिर के पुजारियों विवाद हो गया। जिसके बाद नाराज मंहत ने मंदिर में ताला लगवा दिया। मंदिर के बंद होने से श्रद्धालु उग्र हो गए। अयोध्या प्रशासन ने सूचना के बाद मंहत और पुजारियों में समझौता कराया और मंदिर खुलवा दिया। नगा संतों को कहना था कि मंदिर में पुराना प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। जिस पर ये नगा संत बाजार में व्यापारियों को समझाने गए। जहां झड़प में कई दुकानें के लड्डूओं को फेंक दिया गया। लड्डू फेंके जाने के बाद नाराज व्यापारियों ने सभी दुकाने बंद करवा दी, और अयोध्या बंद का ऐलान कर दिया।