scriptजम्मू-कश्मीर BDC चुनाव , एनसी के बाद कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार | Jammu Kashmir BDC Election Congress bycott after national conference | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव , एनसी के बाद कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार

Jammu Kashmir बीडीएस चुनाव को लेकर बढ़ी मुश्किल
24 अक्टूबर को होना है चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस पहले ही कर चुकी है बहिष्कार

नई दिल्लीOct 09, 2019 / 07:31 pm

धीरज शर्मा

7700.jpg
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा 5 अगस्त को खत्म कर दिया। उसके बाद से अब तक ज्यादातर नेता अपने घरों में नजरबंद हैं, लेकिन इस बीच जम्मू कश्मीर में एक नई राजनीतिक पंक्ति खड़े होने के लिए तैयार है। जम्मू एंड कश्मीर और लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल/बीडीसी चुनाव 24 अक्टूबर को होने वाले हैं।
इस बीच कांग्रेस ने बड़ा पेंच डाल दिया है।

गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हम इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। हमारी पार्टी इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

उनका आरोप है कि एक पार्टी को विजयी दिखाने के लिए ये चुनाव करवाया जा रहा है।
मौसम को लेकर वैज्ञानिकों को जारी की सबसे बड़ी चेतावनी, देश के इन राज्यों में मंडरा रहा है खतरा
12_13_380551380g-a-mir-told-reporters-cong.jpg
जम्मू-कश्मीर में होने वाले ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव (बीडीसी) चुनाव का कांग्रेस भी बहिष्कार करेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि कश्मीर में राजनीतिक नेता नजरबंद हैं।

चुनाव आयोग को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव ऐलान से पहले राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए थी। जब नेता हिरासत में होते हैं तो राजनीतिक दल चुनाव में कैसे हिस्सा ले सकते हैं।
चंद्रयान-2 चांद की सतह पर हो रही है हलचल, दिवाली के पहले आने वाली ये बड़ी खुशखबरी

अगर सरकार ने सभी नेताओं को रिहा कर दिया होता तो हम चुनाव में हिस्सा लेते, लेकिन हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आपको बता दें कि बीडीसी चुनाव के जरिए ब्लॉक के चेयरपर्सन चुने जाते हैं। इसमें पंच और सरपंच ही वोट डालते हैं।

पंचायत चुनावों की तरह ही पिछले चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इशारा कर दिया था कि वह इन चुनावों से भी दूर रहेंगे।
ये चुनाव जम्मू कश्मीर और लद्दाख में एक राजनीति की नई जमात खड़ी करने वाले साबित हो सकते हैं।

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव , एनसी के बाद कांग्रेस ने भी किया बहिष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो