scriptजम्मू-कश्मीर: बारामूला में चार जगहों पर NIA की छापेमारी | Jammu Kashmir: NIA raids in baramulla | Patrika News

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में चार जगहों पर NIA की छापेमारी

Published: Jul 28, 2019 06:21:03 pm

Submitted by:

Shivani Singh

NIA raids in baramulla
चार व्यापारियों के घरों पर हुई कार्रवाई
आतंकी फंडिंग की जांच के तहत हुई छापे मारी

nia

नई दिल्ली। सीमा पार जारी आतंकी फंडिंग ( terror funding ) के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA raids ) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में चार स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में एनआईए के अधिकारियों के साथ राज्य पुलिस और सीआरपीएफ की टीमें भी थीं। व्यापार में संलिप्त चार व्यापारियों के घरों पर यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, बारामूला में ताबड़तोड़ छापेमारी

 

https://twitter.com/ANI/status/1155321625212071936?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि एनआईए की ओर से की जा रही छापेमारी की यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग की जांच के तहत की गई है। बीती मंगलवार को एनआईए के अधिकारियों ने श्रीनगर, पुलवामा और सोपोर कस्बों में छह ठिकानों पर छापेमारी की थी। एनआईए अब तक स्थानीय व्यवसायी और कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है।

 

nia

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया था कि जिन व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई है उनमें तनवीर वानी का नाम सबसे अहम है। वानी दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद से जूझ रहे पुलवामा में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष है।

amit shah

गौरतलब है अमित शाह ने गृह मंत्रालय का पद संभालने के कुछ हफ्तों बाद ही साफ कर दिया था कि सीमा पार से जारी फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो