scriptकर्नाटक : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा बॉरिंग एंड लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज | Karnataka: Boring and Lady Curzon Medical College to be known as Atal Bihari Vajpayee | Patrika News
विविध भारत

कर्नाटक : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा बॉरिंग एंड लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री ने की थी इसकी सिफारिश।
वाजपेयी 1996 से लेकर 2004 तक 3 बार देश के पीएम बने

नई दिल्लीNov 22, 2020 / 11:36 am

Dhirendra

atal bihari vajpayee

स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री ने की थी इसकी सिफारिश।

नई दिल्ली। कर्नाटक सरकार ने बेंगलूरु में बोरिंग और लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज परिसर में बने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर कर दिया है। इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल के दौरान हुआ था। 2018-19 में शिवाजीनगर के बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल परिसर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर स्थापित किया गया था।
https://twitter.com/ANI/status/1330378825880854530?ref_src=twsrc%5Etfw
कर्नाटक के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बोरिंग और लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर अटल बिहार वाजपेयी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट रखने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए प्रदेश सरकार ने इस बाबत जरूरी आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि वाजपेयी 1996 से लेकर 2004 तक तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे जो चार राज्यों के छह लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। वाजपेयी सभी दलों के बीच स्वीकार्य नेता भी थे।

Home / Miscellenous India / कर्नाटक : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा बॉरिंग एंड लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो