scriptअबकी बार घर नहीं आ पाऊंगा मां, दुश्मन सामने है उसे खत्म करना है #KarSalaam | KarSalaam: I will not be able to come home this year | Patrika News
विविध भारत

अबकी बार घर नहीं आ पाऊंगा मां, दुश्मन सामने है उसे खत्म करना है #KarSalaam

छोटी सी उम्र में ही फौजी बनना चाहता था सचिन शर्मा

Jan 19, 2018 / 02:02 pm

Ravi Gupta

army soldier
नई दिल्ली। सचिन शर्मा यह वो नाम है जिसके आगे अब शहीद लिखा जाएगा। अरूणाचल प्रदेश की पहाड़ियों में पोस्टिड सचिन शर्मा जब अपनी मां से कहा कि ‘मां, इस बार जल्दी नहीं आ पाऊंगा। सरहद पर तनाव बढ़ रहा है। दुश्मन ने दुस्साहस किया तो खत्म करके ही आऊंगा।’ कुछ यही शब्द थे सचिन के जो उसने अपनी मां सावित्री को कहे थे। सचिन की मां ने बताया कि उसे नहीं पता था कि एक दिन पहले जिस बेटे से उसने बातचीत की थी उसकी शहादत की खबर अगले ही दिन आ जाएगी।
army soldier
सचिन की मां ने बताया कि एक दिन पहले सचिन का फोन आया था। मैंने उससे कहा था कि तू कितना दुबला हो गया है, कुछ खा पी लिया कर। इस पर सचिन ने मुझसे कहा था कि मैं मां दुश्मन के लिए मैं पतला ही काफी हूं। बस सचिन की मां ने इतना ही कहा था कि वह बिलख-बिलख कर रो पड़ी। वहीं सचिन के दादा जी कह रहे थे कि ऊपर जाने की उम्र तो उनकी है, उन्हें मौत क्यों नहीं आई। रोते-बिलखते दादा ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्या बुरा किया था जो उन्हें अपने पोते की मौत देखनी पड़ी। इसे देखने से पहले वह मर क्यों नहीं गए। वह तो बस एक ही दुआ करेंगे कि भगवान उन्हें भी ऊपर बुला ले।
army soldier
बता दें कि हरियाणा के पानीपत के सनौली के गांव गोयला खुर्द के रहने वाले सचिन शर्मा को उनके गांव में ही अंतिम विदाई दी गई। इस इमोश्नल लम्हें पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सचिन का अंतिम संस्कार और उसे मुखाग्नि सचिन शर्मा के छोटे भाई साहिल ने दी। इस मौके पर साहिल ने कहा कि वह भी अपने बड़े भाई की तरह फौज में भर्ती होएंगे। बता दें कि सचिन शर्मा की शहीद होने का कारण सेना के अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में सुघानकिला की पहाड़ियों पर पेट्रोलिंग करते समय सचिन को अचानक पेट में दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी।
army soldier
जाट रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल कमल सिंह ने सचिन के बारे में कहा कि सचिन को खेलों में बहुत रूचि थी। सचिन राजपुताना राइफल बटालियन की कबड्डी टीम का मेन प्लेयर भी था। उसे कई बार खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया जा चुका था।
army soldier

Home / Miscellenous India / अबकी बार घर नहीं आ पाऊंगा मां, दुश्मन सामने है उसे खत्म करना है #KarSalaam

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो