विविध भारत

जम्मू-कश्मीर: बारामूला सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

जम्मू कश्मीर के बारामूला में बड़ा सड़क हादसा।
हादसे में 10 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल।
चुनावी ड्यूटी पर जा रहे थे सभी पुलिसकर्मी।

Apr 12, 2019 / 10:45 am

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के बारामूला में शुक्रवार तड़के हुए हादसे में 10 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब पुलिसकर्मियों श्रीनगर जा रहे थे और उनकी गाड़ी बारामूला के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार सभी पुलिसकर्मी 11 अप्रैल को हुए लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रफियाबाद के ट्रेकोपोरा इलाके में पहुंची तो बारिश से सड़क पर फिसलन के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना हो गई।

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी जारी

 

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल जनसभाओं को करेंगे संबोधित

रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में दस पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल बारामुला में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल रिकॉर्ड से घायल पुलिसकर्मियों की पहचान हुई है। घायल पुलिस कर्मियों में कांस्टेबल भोपाल, कांस्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल मोहम्मद शफी, कांस्टेबल विशाल कुमार, कांस्टेबल आसिफ यूसुफ, कांस्टेबल सैय्यद तनवीर, कांस्टेबल मेहराज उल दीन और कांस्टेबल तारिक अहमद आदि हैं। वहीं, डॉक्टरों ने सभी पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई है।

 

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर: बारामूला सड़क हादसे में 10 पुलिसकर्मी घायल, हॉस्पिटल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.