केरल: देश की राजनीति के लिए उदाहरण पेश किया, पहली बार किसी पार्टी ने टू टर्म नॉर्म किया लागू
नई दिल्लीPublished: Mar 10, 2021 06:53:44 pm
Highlights
- केरल की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआईएम ने काटे 33 विधायकों के टिकट।
- इसके तहत पार्टी ने यहां 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।


मुख्यमंत्री पी विजयन
नई दिल्ली। केरल में पहली बार किसी मुख्य राजनीतिक पार्टी टू टर्म नार्म के तहत उन नेताओं के टिकट काट दिए हैं, जो लगातार दो बार से विधायक का चुनाव जीत रहे थे। सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआईएम ने एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी के इस नए नियम का असर बुधवार को पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची में देखने को मिला है।