scriptकेरलः कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार ने सख्त प्रतिबंध को लागू करने का लिया फैसला | Kerala: Government decides to implement strict ban to fight Covid-19 | Patrika News
विविध भारत

केरलः कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार ने सख्त प्रतिबंध को लागू करने का लिया फैसला

Highlights

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में हुई बैठक।
कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर सख्त प्रतिबंध लगाए गए।

नई दिल्लीJan 27, 2021 / 10:11 pm

Mohit Saxena

Coronavirus in Kerala

केरल में कोरोना वायरस का प्रकोप।

नई दिल्ली। केरल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम कार्यालय की ओर से सूचना दी गई है कि राज्य में अब पूर्व में लगाए गए लॉकडाउन से ज्यादा सख्त पाबंदियों को लागू किया जाएगा। इसके साथ प्रतिबंधों का पालन कराने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

पुलिस कमिश्नरः ट्रैक्टर परेड में शर्तों को न मानकर किया गया विश्वासघात

सीएम कार्यालय की ओर से दी जानकारी के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीएम पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को एक समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन को लेकर सख्त प्रतिबंध लगाने और निगरानी को लेकर पुलिस कर्मचारियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है।

इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि कंटेंमेंट जोन में लागू प्रतिबंधों को कठोर किया जाएगा। सीएम ने बैठक में कहा कि सरकार फरवरी के मध्य तक बीमारी का प्रसार कम करने के लिए काम कर रही है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yy650

Home / Miscellenous India / केरलः कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार ने सख्त प्रतिबंध को लागू करने का लिया फैसला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो