scriptKerala : why coronavirus spread, central team reports | केंद्र ने केरल में भेजी थी एक्सपर्ट टीम, लौटकर आए सदस्यों ने बताया कि क्यों हुआ वहां कोरोना विस्फोट | Patrika News

केंद्र ने केरल में भेजी थी एक्सपर्ट टीम, लौटकर आए सदस्यों ने बताया कि क्यों हुआ वहां कोरोना विस्फोट

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2021 04:18:31 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

इस रहस्य का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने एक एक्सपर्ट टीम केरल भेजी थी। इस टीम ने लौटकर जो रिपोर्ट दी है वह भी चौंकाने वाली है। टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की निगरानी में लापरवाही इस विस्फोट की बड़ी वजह है।

 

kerala.jpg
नई दिल्ली।

पिछले करीब एक हफ्ते से केरल में कोरोना (Coronavirus) के 20 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए। रविवार को थोड़ी राहत थी, मगर अभी भी देशभर के आंकड़ों में से आधे केस केरल से मिल रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञ इस बात से हैरान हैं कि एक तरफ देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ढलान पर है तो वहीं केरल में केस बढ़ क्यों रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.