पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूल में सिर्फ वहीं शिक्षक और स्टॉफ प्रवेश ले पाएंगे, जिन्होंने कोरोना टीके की दोनों खुराक ली हुई है। स्कूलों में साफ-सफाई और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (
Coronavirus) संक्रमण की वजह से बंद चल रहे स्कूलों को चार राज्यों ने आज से चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है। इन चार राज्यों में पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। पंजाब में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल खोले गए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के अनुसार स्कूल में सिर्फ उन्हीं बच्चों, शिक्षकों और दूसरे स्टॉफ को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोरोना की दोनो खुराक ली हुई है। इसके अलावा, छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति की जरूरत भी होगी। बिना सहमति पत्र स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।