scriptCoronavirus India Update : situation worsened in kerala-maharashtra | Coronavirus India Update: केरल में कोरोना बेकाबू, महाराष्ट्र में भी हालात बिगड़े, पड़ोसी राज्यों ने एंट्री बंद की | Patrika News

Coronavirus India Update: केरल में कोरोना बेकाबू, महाराष्ट्र में भी हालात बिगड़े, पड़ोसी राज्यों ने एंट्री बंद की

locationनई दिल्लीPublished: Aug 02, 2021 08:41:50 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

तमिलनाडु ने आगामी पांच अगस्त से केरल से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। वहीं, कर्नाटक भी सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दे रहा है, जो वैक्सीन लगवा चुके हैं। कर्नाटक ने केरल से आने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिए हैं।

 

covid.jpg
नई दिल्ली।

केरल में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते पांच दिन में सिर्फ केरल में एक लाख से अधिक कोरोना के केस आ चुके हैं। वहीं, महाराष्ट्र में भी स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। ऐसे में इन दोनों प्रदेशों के पड़ोसी राज्यों ने यहां के लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कर्नाटक और तमिलनाडु ने केरल और महाराष्ट्र से अपने यहां आने वालों के लिए नियम कड़े कर दिए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.