scriptकेकेआर की अधिकांश मैच ईडन में होने की उम्मीद | Kolkata Knight Riders will play in Eden Garden | Patrika News
कोलकाता

केकेआर की अधिकांश मैच ईडन में होने की उम्मीद

लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश के साथ कोलकाता में भी तैयारियां जोरों पर है। बावजूद इसके कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने समर्थक क्रिकेट प्रेमियों को मैच का लुत्फ उठाने से वंचित करना नहीं चाह रहा है। यही वजह है कि केकेआर ने अपने अधिकांश आईपीएल मैच का प्रदर्शन कोलकाता के बहुचर्चित ईडन गार्डन में कराने का निर्णय लिया है।

कोलकाताMar 17, 2019 / 04:36 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

केकेआर की अधिकांश मैच ईडन में होने की उम्मीद

केकेआर की अधिकांश मैच ईडन में होने की उम्मीद
– कोलकाता में टीम के सीईओ ने दिए संकेत
कोलकाता.
लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश के साथ कोलकाता में भी तैयारियां जोरों पर है। बावजूद इसके कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपने समर्थक क्रिकेट प्रेमियों को मैच का लुत्फ उठाने से वंचित करना नहीं चाह रहा है। यही वजह है कि केकेआर ने अपने अधिकांश आईपीएल मैच का प्रदर्शन कोलकाता के बहुचर्चित ईडन गार्डन में कराने का निर्णय लिया है। केकेआर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वेंकी मैसूर ने बताया कि उनकी टीम बंगाल में सात चरणों में होने वाले आम चुनावों के बावजूद अधिकांश मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है जो 12 मई तक खेला जाएगा। जबकि राज्य में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव होंगे।सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के दो सप्ताह के कार्यक्रम के मुताबिक केकेआर दो मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। इसमें 24 मार्च को सनराइजर्स और 27 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच शामिल है।मैसूर ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में संवाददाताओं को बताया कि संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि वे भी चाहते हैं कि केकेआर ईडन गार्डन्स में खेले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो