scriptLive Weather Report: यूपी-दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देश के मौसम का हाल | live weather update report today 25 july 2021 | Patrika News
live--icon/ Updated

Live Weather Report: यूपी-दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए देश के मौसम का हाल

Weather Forecast Live Updates: देश के अलग अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में भारी बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है तथा कई इलाके पूरी तरह डूब गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और गुजरात सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के कई राज्यों में आज से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। जानिए पल पल की ताजा अपडेट Patrika.com पर।

नई दिल्लीUpdated: July 25, 2021 08:45:29 am

प्रमुख अपडेट
live weather update

live weather update

Jul 25, 2021 | 08:45 AM (IST)

यूपी के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि इस माह 25 जुलाई से 27 जुलाई तक झमाझम व भारी बारिश होगी। आकाशीय बिजली का बड़ा खतरा है।

Jul 25, 2021 | 08:32 AM (IST)

दिल्ली में हल्की बारिश के साथ छाए रहेंगे बादल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने 26 जुलाई के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी भी हो सकती है।

Jul 25, 2021 | 08:28 AM (IST)

इन राज्यों में भारी बारिश चेतावनी

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में आज से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 25 से 28 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है।

Jul 25, 2021 | 08:21 AM (IST)

महाराष्‍ट्र में मिल सकती राहत

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। पुणे और कोंकण संभाग में तेज बारिश और भूस्खलन से कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र के भीतरी इलाकों सहित पश्चिमी तट पर बारिश में कमी आने की संभावना है।

अगली खबर
right--arrow
Weather Forecast Today Live Updates: दिल्ली, हरियाणा, यूपी में झमाझम बारिश, जल भराव से यातायात प्रभावित
Weather Forecast Today Live Updates: दिल्ली, हरियाणा, यूपी में झमाझम बारिश, जल भराव से यातायात प्रभावित

सबसे लोकप्रिय

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.