scriptलॉकडाउन-2 के बाद 94 लाख रद्द टिकटों के पैसे लौटाएगा रेलवे, 3 महीने में होगा भुगतान | Lockdown2 Indian Railway will refund cancelled 94 lakh ticket in 3 month | Patrika News
विविध भारत

लॉकडाउन-2 के बाद 94 लाख रद्द टिकटों के पैसे लौटाएगा रेलवे, 3 महीने में होगा भुगतान

Lockdown2 के कारण 1490 करोड़ लौटाेगा Indian Railway
94 लाख टिकटें हुईं कैंसिल
22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 55 लाख टिकट हुए रद्द

Apr 16, 2020 / 11:20 am

धीरज शर्मा

Indian Railway

भारतीय रेलवे करेगा रद्द टिकटों का भुगतान

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक कोरोना से 12000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि पीएम मोदी ( PM Modi ) ने देश में लॉकडाउन ( Lock Down ) को 19 दिन और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है। ऐसे में भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने भी अपनी सभी ट्रेनों ( Train ) के परिसंचाल को 3 मई तक रोक दिया है।
यही वजह है कि ट्रेन यात्रियों की ओर से बुक की गई 94 लाख टिकटें अब रद्द हो रही हैं। इन्हीं 94 लाख टिकटों का भुगतान अगले तीन महीनें में भारतीय रेलवे करने जा रहा है।
मौसम को लेकर जारी हुई सबसे बड़ी चेतावनी, कई इलाकों में आंधी के साथ होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

इंडियन रेलवे ने 94 लाख टिकटों को रद्द करके यात्रियों को उनका पैसा लौटाने का निर्णय लिया है। इससे भारतीय रेलवे को राजस्व में 1490 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक 22 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए बुक कराई गई 55 लाख टिकटों के लिए 830 करोड़ रुपये की राशि वापस की जाएगी। जबकि रेलवे ने 21 दिन के लॉकडाउन लागू होने से तीन दिन पहले 22 मार्च को अपनी यात्री ट्रेन सेवाओं को व्यापक पैमाने पर स्थगित कर दिया था।
इसी तरह लॉकडाउन-2 जो 15 अप्रैल से 3 मई तक लगाया गया है। इस अवधि के बीच बुक कराई गई 39 लाख टिकटों को भी रद्द कर इनकी 660 करोड़ रुपये की राशि वापस की जाएगी।
आपको बता दें कि रेलवे ने 15 अप्रैल से यात्रा के लिए बुकिंग की व्यवस्था बंद नहीं की थी। लॉकडाउन2 को मिलाकार अब तक रेलवे के 1490 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा।

2025 में फिर लौटेगा कोरोना वायरस, वैज्ञानिकों ने किया दावा, जानें पूरा मामला
रेलवे ने कहा कि वापस की गई राशि ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों के खाते में सीधे भेज दी जाएगी जबकि आरक्षण काउंटर पर टिकट बुक कराने वाले लोग 31 जुलाई तक पैसे वापस ले सकते हैं।

Home / Miscellenous India / लॉकडाउन-2 के बाद 94 लाख रद्द टिकटों के पैसे लौटाएगा रेलवे, 3 महीने में होगा भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो