scriptCoronavirus: महाराष्ट्र में 85 दिन में 70 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या | Maharashtra crossed 70 thousand corona patients after 85 days | Patrika News
विविध भारत

Coronavirus: महाराष्ट्र में 85 दिन में 70 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

देशभर में तेजी से बढ़ रहा Coronavirus का खतरा
Maharashtra में 85 दिन में 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित
प्रदेश में Unlock 1.0 के बाद 24 घंटे में हुई 76 लोगों की मौत, 40 सिर्फ Mumbai से

Jun 02, 2020 / 11:41 am

धीरज शर्मा

Maharashtra crossed 70 thousand corona patients in 85 days

महाराष्ट्र में लगातार जारी है कोरोना की मार

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जल्द ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख के पार हो जाएगा। वहीं इस घातक वायरस की वजह से अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के साथ-साथ महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के हालात भी कोरोना के चलते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। यहां 85 दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार पहुंच चुकी है।
राज्य में कोविद -19 ( Covid-19 ) के पहले मामले के 85 दिन बाद, महाराष्ट्र में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया है। देश के अधिकांश हिस्सों में अनलॉक-1 ( Unlock 1.0 ) के पहले दिन के बाद कोरोना संक्रमितों के नए मामलों में जबरदस्त उछाल आया है।
महाराष्ट्र में एक दिन में 2,361 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,013 हो गई। वहीं मुंबई ने एक दिन 1,413 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मुंबई में कोविड संक्रमित लोगों की संख्या 41,099 तक पहुंच गई।
महाराष्ट्र में अनलॉक-1 के बाद सोमवार को 76 मौतों की जानकारी मिली। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 2,362 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। 76 मौतों में से 40 मामले अकेले मुंबई के थे। अकेले मुंबई में अब तक 1,319 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।
महाराष्ट्र ने 30 अप्रैल को अपने पहले 10,000 मामलों की सूचना दी थी, पहले कोविद मामलों की सूचना के 53 दिन बाद, और 10,000 से 70,000 तक की यात्रा महाराष्ट्र ने सिर्फ 32 दिनों में पूरी की है।
हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 37,534 थी, और शेष रोगियों का इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई।

राज्य सरकार का कहना है कि हम परीक्षण और डिस्चार्ज प्रोटोकॉल के बारे में ICMR दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं, और यह परिणाम दिखा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने कहा, हमारी रिकवरी की दर भी मार्च की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक हो गई है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने भी अनलॉक-1 की तैयारी कर ली है। महाराष्ट्र सरकार 1 जून से मिल रही छूट को मिशन बिगेन नाम दिया है। इस मिशन के तहत उद्धव सरकार ने ग्रीन, ऑरेंज और कंटोनमेंट जोन के मुताबिक ढील या छूट को बांटा है।
ग्रीन जोन में लगभग सब चालू
महाराष्ट्र सरकार ने अपने ग्रीन जोन में लगभग सबकुछ चालू करने की छूट दी है। हालांकि गाइडलाइन के नियमों को सख्ती से लागू रखा गया है। ग्रीन जोन में टैक्सी, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, खेती, दुकान, सामान की सप्लाई, शराब की दुकानें, सरकारी दफ्तर, बैंक, होम डिलीवरी रेस्तरां को इजाजत दे दी गई है।

Home / Miscellenous India / Coronavirus: महाराष्ट्र में 85 दिन में 70 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो