scriptचिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो मंत्री से की शिकायत, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब | man complains to telangana ktr about missing leg piece in chicken biry | Patrika News
विविध भारत

चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो मंत्री से की शिकायत, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब

एक युवक को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला। उसने इसकी शिकायत तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव से कर दी। रामाराव ने इसका शानदार जवाब दिया।

नई दिल्लीMay 29, 2021 / 02:32 pm

Shaitan Prajapat

chicken biryani

chicken biryani

नई दिल्ली। पूरा देश इस समय महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। इस संकट की घड़ी में सोशल मीडिया के जरिए लोग एक दूसरे की मदद और सहयोग कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों लॉकडाउन के कारण जीवन थम सा गया है। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे है। मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन और इलाज के लिए मदद मांग रहे हैं। बहुत से लोग उनकी मदद भी कर रहे हैं। हाल ही में तेलंगना में एक अनोखी वाकया सामने आया है। एक शख्स को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो उसने मंत्री जी से शिकायत कर डाली। इसके बाद मंत्रीजी ने भी इसका एक शानदार जवाब दिया। हालांकि बाद में उस व्यक्ति ने उस ट्वीट को हटा दिया।

 

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News: अस्पताल जाने के लिए नहीं था रास्ता, युवाओं ने बनाई सड़क

ट्विटर पर काफी लोकप्रिय है केटी रामाराव
दरअसल, तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव यानी केटीआर ट्विटर पर बेहद लोकप्रिय हैं। जो भी उनसे मदद की गुहार लगते है वे उनको कभी भी निराश नहीं करते है। कोरोना के इस संकट के समय लॉकडाउन के बीच उन्होंने लोगों को मेडिकल सुविधा और ई-पास के भी इंतजाम कराए। हाल ही में एक रघुपति नाम के एक युवक ने चिकन बिरानी का ऑनलाइन ऑर्डर किया। लेकिन खाने लगा तो बिरयानी में लेग पीस का नहीं मिलना। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर केटीआर को शिकायत कर डाली।

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News – अब कोविड अस्पताल के मरीजों को मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा



https://twitter.com/KTRoffice?ref_src=twsrc%5Etfw

औवेसी ने भी दिया मजेदार जवाब
लेग पीस की शिकायत करते हुए रघुपति ने ट्वीट करते हुए जोमैओ और केटीआर को टैग किया। उन्होंने लिखा कि मैंने चिकन बिरयानी का ऑर्डर किया, जिसमें मैंने एक्सट्रा मसाला और लेग पीस की मांग की थी। लेकिन मुझे कुछ भी नहीं दिया गया। क्या लोगों को सर्विस देने का यही तरीका है। इसके जवाब में केटीआर ने लिखा, और भाई मुझे क्यों टैग किया है? इसमें मुझे क्या करने के लिए कह रहे हो। केटीआर के ट्वीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन औवेसी ने मजाकिया लहजे में लिखा कि केटीआर के कार्यालत को तुरंत इसका जवाब देना चाहिए! केटीआर और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करने में जुटी है। माशाअल्लाह!

हालांकि कुछ समय बाद ही रघुपति ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है। लेकिन तब तक लोगों ने इसकी स्क्रीन शॉर्ट ले लिया। सोशल मीडिया पर अब यह तेज से वायरल हो रहे है।

Home / Miscellenous India / चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो मंत्री से की शिकायत, नेताजी ने दिया मजेदार जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो